कानपुर- snn अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर आज विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले केस्को कर्मियों ने केस्को मुख्यायलय के बाहर उपवास पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और अपने साथ हो रही ज्यादती पर जल्द रोक लगाने की मांग की। उपवास पर बैठे नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम का राज्य विद्युत उत्पादन निगम में विलय किया जाए। और यूपीपीसीएल के समस्त आदेशों को उत्पादन एवं जल विद्युत में भी लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए नई सेवा नीमावली बनाकर ठेका श्रमिक नियमन एवं उल्मूलन अधिनियम 1970 के अनुसार नीयमित कर्मचारियों की भांति वेतन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को निस्तारण न किया तो वह लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होगे।