दिल्ली / snn आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने मंत्री मंडल से आसिम खान को एक बिल्डर से ६ लाख की रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया /आसिम खान दिल्ली के बल्ली मारान से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे/ जानकारी के अनुसार मटिया महल इलाके में बन रही एक बिल्डिंग में अडंगा लगा कर उसे रुकवाने और ६ लाख रूपये लेकर उसे फिर से बनवाने के लिए हरी झंडी दिलवाने के एवाज़ में ६ लाख रूपये लेने के आरोप में केजरीवाल ने उन्हे मंत्री पद से बर्खास्त किया जब की आसिम खान ने हाई कमान के आदेश पर तुरंत अपना इस्तीफा सौंपते हुए इसे अपने खिलाफ बड़ी साज़िश बताया /गौरतलब है की बिल्डर ने आसिम से हुई डील का एक घंटे की अवधि का ऑडियो केजरीवाल को सौंपा था और लिखित रूप से शिकायत भी की थी जिसे केजरीवाल ने गंभीरता से लेते हुए टेप को सूनने के बाद आसिम को पद से इस्तीफा देने को कहा/आज एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया की बिल्डर द्वारा लिखित शिकायत और ऑडियो गौर से सुनने के बाद फैसला लिया गया /अरविन्द ने अपने मंत्री को बर्खास्त करने के बाद पूरे मामले की सी बी आई जाँच की भी सिफारिश की है /इस कार्रवाई के बाद सी एम् ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा की हम ने भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा किया था और उस पर अमल भी कर रहे हैं अब भाजपा की बारी है जो व्यापम घोटाले में लिप्त शिवराज सिंह चौहान और ललित मोदी की मदद करने वाली वसुंधरा राजे सिंधिया को हटाये/