मलिन बस्ती महा पंचायत और जद यू के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल के डी ए उपाध्यक्ष से मिला और अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा / ज्ञापन में महा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता मनोज मिश्रा व जे इ इम्तियाज़ अहमद पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाते हुए कहा की यह दोनों अधिकारी शहर में हो रहे अवैध निर्माण रोकने के नाम पर लोगों से खुले आम वसूली कर रहे हैं जिस से आम लोगों में ख़ासा रोष व्याप्त है जिस के चलते नगर में अवैध निर्माणों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और केडीए को भी भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है /प्रदीप यादव ने कहा की अगर जल्द ही इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर उन्हें दण्डित न किया गया तो वे लोग मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य हों गे/