कानपुर/snn भारत मानव कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया िक उन्होने लेटरहेड पर केडीएकी एकल विण्डों में जोन 1,2,3 के उपसचिवों के नाम पत्र रिसीव करवाये थे जिनकी आईडी संख्या लेने हेतु दो दिन बाद बुलाय गया था तथा शुक्रवार को जब वह आईडी सं0 लेने पहुचें तो तो उसकी रिसीविंग में गलत पता लिखा था। इस सम्बन्ध में एकल विण्डों में मौजूद बाबू से कहने पर उसने कहा कि तुम्हारे पत्रों को लेने के लिए उपाध्यक्ष ने मना कर दिया तो जो पता अंकित है उसको लो और चुनपचाप चलते बनो।
इस बात पर संस्थान के पदाधिकारियों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुये निन्दा की और कहा कि यदि किसी समाज सेवी संस्थान की बेइज्जती केडीए द्वारा की जायेगी और जनता की आवाज को सीधे तौर पर कुचला जायेगा तो इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने मांग करते हुये कहा कि केडीए उपाध्यक्ष इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए दोषियेां के खिलाफ काय्रवाही सुनिश्चिित करें। इस अवसर पर इखलाम अन्सारी, संजय श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, निर्मल शर्मा, सुभाश चन्द्र, निशा शुक्ला, पवन रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।