वाराणसी/ दादरी में हुई घटना के बाद प्रेस काउन्सिल आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस मार्कंडेय काटजू का आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने जम कर विरोध किया .छात्र काटजू के हाल ही में दिए गए उस बयान से खफा थे जिस में उन्हों ने कहा था की बीफ तो मै भी खाता हूँ मेरा कौन विरोध करे गा /आज शाम काटजू बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शरीक होने आये थे ,इस से पहले की वह सभागार में प्रवेश करते छात्रों ने उन्हें घेर कर धक्का मुक्की की और यूनिवर्सिटी से बहार जाने को कहा /इस बीच वहाँ मौजूद पुलिस और सुरक्षा गार्ड्स ने बड़ी मुश्किल से जस्टिस काटजू को छात्रों के बीच से निकल कर हाल के अंदर पहुचाया /छात्रों का साफ़ कहना था की पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में किसी भी गौ हत्यारे को घुसने नहीं दें गे /छात्रों के इस विरोध पर फिलहाल काटजू ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया /