ABU OBAIDA मोबाईल रिचार्ज कराने के बहाने मोबाइल शॉप में लूट करने वाले कथित पत्रकार और वर्दी धारी दो होमगार्डों को चकेरी पुलिस ने लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।लुटेरोंके इस गैंग का सरगना अनवर गंज निवासी क़मर आलम उर्फ़ शेरा है जो टीवी चैनल्स के फ़र्ज़ी आई कार्ड्स बनवा कर अपने को पत्रकार कहलाता था। शेरा के साथ पकडेगए होम गार्ड्स देवेन्द्र सिंह निवासी परमट और जीवन चटर्जी निवासी बर्रा बाक़ायदा होमगार्ड की वर्दी में लोगों को लूटने का काम कर रहे थे.बीती २४ अप्रैल को क़मर आलम उर्फ़ शेरा ने अपने होमगार्ड साथियों की मदद से श्याम नगर स्थित अंकित राठौर की मोबाइल शॉप से असलहों के बल पर ५० हज़ार नक़द दूकान में रखे सारे मोबाइल सेट सोने की अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया था।एक अन्य घटना में इस गैंग ने २९ अप्रैल को चकेरी के ही मंगला विहार के एक घर में घुस कर सबीना नाम की महिला को बंधक बना कर उसके ज़ेवर लूट लिए थे.लूट में इस्तेमाल की गई पीले काले रंग की स्टेनर बाइक के बारे में पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी थी जिसके आधार पर पुलिस को इनकी गिरफ्तारी में मदद मिल सकी।लुटेरों के क़ब्ज़े से पुलिस को लूट के माल के साथ तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। पकगे गए होमगार्ड्स में देवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली में ड्यूटी करता था और जीवन चटर्जी क़िदवई नगर थाने में तैनात था।चकेरी थाना प्रभारी कमल यादव ने बताया की लगातार क्षेत्र में दो घटनाओं के बाद उन्हों ने दिन रात एक कर इस घटना को खिलने के लिए अपने सभी मातहतों और मुखबिरों के जाल को सक्रिय कर दिया था जिस का नतीजा है की सभी अभियुक्त आज चकेरी हाइवे के मुन्ना लाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिए गए।
आप को बता दें की पत्रकार के भेस और होमगार्ड की वर्दी में लूट के बाद ये लोग आसानी से फरार हो जाते थे और पुलिस के चेकिंग में इन्हे रोका नहीं जाता था।
