kanpur 20.04.2015. शनिवार १८ अप्रेल को कर्नल थाना क्षेत्र के चूड़ी मोहाल में हुई कपडा व्यापारी सरफ़राज़ की हत्या में शामिल आधा दर्जन आरोपियों में से एक को कर्नल गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सनसनी खेज़ हत्याकांड से बौखलाई पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में दिन रात एक किये थी। यही कारण है की मुखबिरों और तेज़ तर्रार पुलिस कर्मियों के प्रयास से हत्या में शामिल आरोपी समी उर्फ़ पापे निवासी ९२/२६ हीरा मन का पुरवा गिरफ्त में आ गया।क्षेत्राधिकारी कर्नल गंज अमित राय ने सत्यम न्यूज़ को बताया की एक मुल्ज़िम अभी हाथ आया है बाक़ी की तलाश जारी है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये गा। abu obaida 9838033331
