बजरिया स्थित करोड़ीमल पार्क में लोहिया वाहिनी द्वारा मुस्लिम सम्मेलन किया गया . सम्मलेन में लोहिया वाहिनी और समाजवादी युवजन सभा द्वारा सपा सरकार की मुसलमानो के प्रति योजनाओ और नीतियों का बखान किया गया. इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव आफताब खान ने अध्यक्षता करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ही मुसलमानो के हितों की रक्षा करती है और करती रहे गी . आफताब खान ने अपने सम्बोधन में कहा की सरकार ने मुसलमानो की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए रामपुर में जौहर विश्विद्यालय की स्थापना की ।क़ब्रिस्तानो की बाउंड्री वाल बनवाने के लिए २०० करोड़ की रक़म आवंटित की और मदरसों में रोज़गारपरक शिक्षा के लिए ज़रूरी क़दम उठाये .एक वक्ता ने कहा की उत्तरप्रदेश में मुसलमानो के लिए सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठाये गी जिस से मुसलमानो की तरक़्क़ी हो सके
