कानपुर। एजेंट की मार्फ़त मोटी रकम देकर मलेशिया में नौकरी करने गया युवक २ मार्च से लापता है। युवक के लापता होने से परेशान परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। विदेश मंत्री ने मदद का भरोसा दिलाते हुए युवक के परिजनों को दिल्ली बुलाया है।
मूल रूप से उन्नाव जनपद के शुक्ला गंज का रहने वाल युवक शिवनाथ पुत्र श्यामलाल लीलामणि अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत अपनी बहन चकेरी निवासी लीला वती के घर पर रह कर नौकरी खोज रहा था। एक दिन मलेशिया में वेल्डर की नौकरी का विज्ञापन देख उसने दिल्ली स्थित ऍफ़ आर डी ट्रेवल्स से संपर्क किया जहां से ९० हज़ार रूपये कमीशन के एवज़ उसे वेल्डर के पद पर मलेशिया भेज दिया गया। शुरू में तो उस से वेल्डर की नौकरी कराई गयी लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे सिक्योरटी गार्ड बना कर दिन रात काम लिया जाने लगा। इस बात की शिकायत उसने अपनी बहन से फोन पर २६ जनवरी को की थी। बीती २ मार्च को उसका दुबारा फ़ोन आया कि वह परेशानी में है और यह नंबर पुलिस का है जिस से बात कर रहा है। शिवनाथ ने ने घबराई हुई आवाज़ में बताया कि इमिग्रेशन विभाग ने उसे पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है। अगर मुझ से दुबारा सम्पर्क करना है तो इसी नंबर पर बात कर लेना इतना कहते ही उसका फोन कट गया। परेशान घर वालों ने उस नंबर पर काल की तो वह स्विच आफ मिला। बार बार फोन मिलाने पर भी फ़ोन आफ ही मिला। घबराए और किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने भाजपा कार्यालय आकर अपनी पीड़ा बतायी। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने तुरंत विदेश मंत्रालय को इस बाबत फैक्स से सूचना दी और मदद मांगी। मैथानी ने बताया कि कानपुर भाजपा कार्यालय द्वारा भेजे गए फ़ैक्स पर विदेह मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत संज्ञान लिया और पीड़ितों की मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हे आज दिल्ली बुलाया है। सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि ऍफ़ आर डी ट्रेवल्स दिल्ली से सम्पर्क किया जारहा है और उसकी भूमिका की जांच की जारही है। बता दें कि ट्रेवल कंपनी के सी ई ओ फैज़ान ने वेल्डर को मलेशिया काम पर भेजा था और अब वह इस मामले में सहयोग करने में आना कानी कर रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी व लापता युवक के परिजनों को उम्मीद है कि विदेह मंत्रालय की कोशिशों से वह सही सलामत अपने घर लौट आयेगा।