कानपुर: उत्तरप्रदेश जमीयतुल मंसूर की ओर से कानपुर के रूपम मैरिज हाल में रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ! इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारो ने देश की सलामती के लिए दुआ मांगी! इस मौके पर जमीयतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह ने कहा की रमजान का मुक़द्दस महिना आपसी भाई चारे को बढ़ाने का पैगाम देता है यही वजह है की इफ्तार पार्टी में हर मज़हब के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ शरीक होते है और एक दुसरे को रमजान की मुबारकबाद देते है! Report:- Shariq Khan 9335690016
