22-07-2013,कानपुर:- कानपुर पुलिस ने त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नगर में फ्लैगमार्च किया! इस मार्च में बम निरोधक दस्ता, एंटी सेबोटाज स्क्वाड, क्यू आर टी, स्वाट व स्निफ़र डॉग टीम ने भाग लिया! इस रूट मार्च का मकसद नागरिको में नागरिको के बीच सुरक्षा एजेंसियो की मौजूदगी दर्ज करा कर वातावरण को भयमुक्त करना था!
नगर के एसएसपी यशस्वी यादव ने बताया की कानपुर पुलिस नगर वासियों की जान माल की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सजग है नगर में ख़ुफ़िया एजेंसिया शरारती तत्वों पर निगाह रखे है वही पुलिस के जवान शांति व्यवस्था कायम रखने और किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सक्षम व सजग है! भीडभाड़ वाले प्रमुख बाजारों में ऑपरेशन फ़्लैश आउट के तहत चेकिंग का सिलसिला जारी है ख़ास तौर पर धार्मिक स्थलों के आस पास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है! इस मार्च को देख कर आम लोगो ने कहा की पुलिस की इस डिमोंसट्रेशन से निश्चित ही अराजक तत्वों में भय पैदा होगा और नगर में रमजान और सावन के पवित्र महीने में पूजा पाठ भय मुक्त माहौल में श्रद्धा पूर्वक हो सकेगी!
एसएसपी यशस्वी यादव ने कड़े शब्दों में शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है की गंगा जमनी तहज़ीब वाले शहर कानपुर में छोटी सी भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी!
Report:- Abu Obaida 9838033331.