23-07-2013,कानपुर:- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिन्द फ़ौज में कैप्टन रही डॉ. लक्ष्मी सहगल के प्रथम निर्वाण दिवस पर आज 23 जुलाई को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने नगर में 15 स्थानों पर नेत्र दान व देह दान के संकल्प शिविरों का आयोजन किया! इन शिवरों में शहर के सैकड़ो प्रबुद्ध नागरिको ने पहुच कर देहदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली! युग दधीचि देहदान अभियान संस्था से अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने 200 आवेदन फॉर्म लिए थे! इस अवसर पर काफी लोगो ने देहदान संकल्प में रूचि दिखाई है! ये शिविर कानपुर में एक सप्ताह तक निरंतर लोगो को देहदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे फिलहाल इन शिविरों के माध्यम से कितने लोगो ने आज इस अभियान के तहत संकल्प लिया है इसके आकड़े स्पष्ट नहीं है आयोजन समिति का कहना है की हमने इस महान कार्य के लिए देश के कई हिस्सों में शिविर आयोजित किये है जिसमे काफी लोगो के संकल्प लेने की उम्मीद है!Report:- Shariq Khan 9335690016
