17-07-2013,कानपुर के ज़िलाधिकारी श्री समीर वर्मा ने घाटमपुर तहसील, घाटमपुर कोतवाली व बिधनू के स्वास्थ्यकेन्द्र का निरिक्षण किया! घाटमपुर तहसील में डी एम समीर वर्मा ने लोगो की समस्याएँ सुनी और उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया! घाटमपुर तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए श्री वर्मा ने विकलांगो को ट्राई साइकिल, बैसाखी और व्हीलचेयर आदि उपकरण वितरित किये!
घाटमपुर तहसील के निरिक्षण के दौरान ज़िलाधिकारी ने जर्जर हो चुके भवन को देख कर नये तह्सील भवन का प्रस्ताव राजस्व परिषद को भिजवाने के आदेश के साथ राजस्व वसूली को तेज़ करने के आदेश दिए! वही घाटमपुर कोतवाली के निरिक्षण के बाद पुलिस कर्मियों को विवेचनाओ के समय पर पूरा करने के आदेश दिए! ज़िलाधिकारी ने घाटमपुर तहसील व कोतवाली के निरिक्षण के बाद बिधनू स्वास्थ्यकेन्द्र का रुख किया जहाँ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ चाकचौबंद मिले वही दवाइयों का स्टॉक भी ठीक पाया गया किन्तु वार्ड मे गन्दे बिस्तरों व एडमिट गर्भवती महिलाओं के आहार की समुचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जाहिर करते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिये. Report: Abu Obaida 9838033331.