16-07-2013,कानपुर विकास प्राधिकरण के मीटिंग हाल में उत्तरप्रदेश आवास एवं विकास परिषद के अतिरिक्त प्रबंधन प्रतिनिधि राजेश महेश्वरी द्वारा सेवोत्तम प्राधिकरण के कार्यकलापो को अधिक पारदर्शी एवं द्रतगामी बनाये जाने की दृष्टि का प्रस्तुति कारण किया गया! उक्त कार्य योजना शासन स्तर पर विकसित की गयी है जिसमे नागरिक अधिकार पत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यो जैसे कब्ज़े, नामान्तरण, रजिस्ट्री, मानचित्र स्वीकृति आदि कार्यो के समयबद्ध निस्तारण के लिए सुदृढ व्यवस्था प्रस्तुत की गई है! सेवोत्तम लागू होने से प्रत्येक पटल पर आम जनता के पत्र कितने दिन लंबित रहे एवं जितने दिनों में कार्यवाही हुई है, की स्तिथि स्पष्ट रहेगी! सेवोत्तम में आवंटियों द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदनों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्ता है! Report: Abu Obaida 9838033331
