16-07-2013, कानपुर थाना काकादेव क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में आज तड़के बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई । फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग दंपत्ति के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ! घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने पहुच कर मौके से साक्ष्य जुटाए! ब्रिटिश काल में बनी लाल इमली कंपनी से रिटायर्ड मृतक हरिओम (70) व उनकी पत्नी सावित्री (65) घर में अकेले रहते थे। इस दम्पति ने वर्षो पहले अपने इकलौते पुत्र अलोक को संपत्ति से बेदखल कर दिया था!
दोनों ही बुजुर्गो को संभवता पहले गला दबा कर मारा गया! उसके बाद धारदार हथियार से गले रेत दिए! शवो के पास काफी कम मात्रा में खून मिलने से ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है! मौके पर पहुची पुलिस की टीम को अलमारी का ताला टूटा मिला वही कुछ सामान भी बिखरा दिखा! कमरे में रखी सेण्टर टेबल पर कुछ प्लेटो में बिस्कुट व नाश्ते का सामान भी मिला है जिससे पुलिस ये अनुमान लगा रही है की रात में कुछ पहचान वाले लोग घर आये होंगे जिनके लिए ये नाश्ता लगाया गया होगा! घटना की खबर पा कर मृतक पति पत्नी का इकलौता पुत्र अलोक भी पंहुचा जिससे पुलिस के अधिकारियों ने गहन पूछ ताछ की फिलहाल पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है! कानपूर एसएसपी यशस्वी यादव के अनुसार ये हत्याए हत्यारों ने बड़े ही इतमिनान से की है पूरी जांच के बाद ही नतीजा सामने आयेगा! Report:- Abu Obaida 9838033331