12-07-2013, कानपुर:- जीआरपी ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से लुटे गए आठ मोबाईल फोन, चार अदद सोने की चेन, एक चाँदी की पायल, कीमती घड़िया व दस हज़ार रूपए नगद बरामद किये! मुखबर की सटीक सुचना पर जीआरपी कानपुर को ये सफलता हाथ लगी! आप को बता दे की पिछले दिनों ऐसे ही ट्रेन में लूटपाट करने वाले गिरोह ने एक महिला को गोली मार कर घायल कर दिया था और उसका सामान लूट कर फरार हो गए थे! जीआरपी की गिरफ्त में आये बदमाशो से कड़ी पूछ ताछ के बाद अहम खुलासे हुए है जिसके आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है! फिलहाल इस सफलता से जीआरपी कानपुर उत्साहित है और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कड़ी निगरानी रखे है ताके लूट मार करने वाले गिरोहों पर अंकुश लगाया जा सके! Report:- Shariq Khan
