abu obaida 98380 33331 कानपुर/ शुक्रवार की रात कथित तौर पर पैकियों द्वारा कमला कलब के पास लगी धार्मिक होर्डिंग को फाड़े जाने से के बाद शहर में हुआ सांप्रदायिक तनाव अब पूरी तरह शांत है /शहर में कल देर रत ही कई जिलों का अतिरिक्त फ़ोर्स पहुँच गया था जिसने पूरी रात प्रभावित क्षेत्रों के साथ अन्य संवेदनशील इलाकों में जिला प्रशासन की अगुवाई में गश्त किया/ कानपुर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कल रात ही आज के दिन बाज़ार बंद रखने के आदेश दिए थे जिस के चलते बड़ी दुकानों से लेकर छोटी सी पान की दूकान तक पुलिस ने नहीं खुलने दी /आज सवेरे जब बाज़ार खुलने का समय हुआ तो परेड ,मूल गंज ,चमन गंज ,बेकनगंज बिरहाना रोड ,सीसा मऊ सहित कई इलाकों में लोगों ने अपनी दुकाने खोलनी शुरू कर दी तभी पुलिस की गाड़ियों ने माइक से एलान करते हुए कहा की मेडिकल स्टोर के अलावा कोई भी दूकान न खोले पुलिस की इस सख्ती का असर हुआ और एक एक कर सभी दुकाने बंद हो गयीं जिस से लोगों को रोज़ मर्रा की ज़रूरी चीजें नहीं मिल सकीं ,सब से ज्यादा लोगों को नाश्ते के लिए परेशां होना पड़ा और लोग ,ब्रेड ,दूध मक्खन व अंडा जैसी वस्तुएं नहीं ले पाए/
हालांके डी एम् कानपुर ने ब्रेड आदि की बिक्री को प्रतिबंधित नहीं किया था लेकिन पुलिस ने ज़बरदस्ती गालो मोहल्लों के उन जेनरल मर्चेंट्स को भी बंद करा दिया जिनमे ब्रेड ,मक्खन ,अंडा जैसी रोज़ इस्तेमाल में आने वाली चीजें बिकती हैं/ आम घरों में तो लोगों ने अपना काम किसी तरह चला लिया लेकिन मजदूरी कर के रोज़ खाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी क्यूंकि प्रशासन ने सड़क किनारे लगने वाले सस्ते खाने के होटलों और ठेलों को भी चूल्हा जलाने की अनुमति नहीं दी नतीजे में शहर का एक लाख से अधिक दहाड़ी मजदूर सारा दिन भूखा रहा या फिर आस पास के घरों से दो रोटी माग कर लाया और अपना पेट भरा/ बतादें की नगर में दहाड़ी मजदूरों की बड़ी संख्या है जो रोज़ सुबह मूल गंज ,संत नगर चौराहा ,एक्सप्रेस रोड ,लाल बँगला सहित कई जगहों पर जमा होती है जिनमे ,राज मिस्त्री ,ईंट गारा ,व अन्य काम करने वाले लोग होते हैं जो लोगों के घरों में काम करके चंद पैसे कमाते हैं और रात होते ही फुटपाथों आसमान ओढ़ कर सोजाते हैं जिन्हें तडके उठ कर इन्ही सड़क किनारे बने चूल्हों से रोटी मिलती है/ हालांकि सोशल मीडिया पर मजदूरों की दिक्कत की बात उठने पर डी एम् ने एक्सप्रेस रोड पर ऐसे मजदूरों के लिए होटल खुलवाने की इजाज़त दे दी जिस से गरीबों को कुछ देर बाद खाना मिल सका/ इस बीच जिलाधिकारी ,आईजी ,एसएसपी सहित सभी आला अधिकारीयों ने सुरक्षा बलों के साथ बवाल की जगहों सहित पूरे शहर में रूट मार्च कर अपनी ताक़त का एहसास कराया/ पुलिस ने धारा १४४ लगे होने का हवाला देकर किसी भी स्थान पर लोगों को जमा होने से रोका ,वहीँ पुलिस के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी बाकायदा दिन भर गश्त की और लोगों से सादभाव रखने की अपील की/