Review Overview
kanpur. 23.04.2015 ट्रेनों में लूटपाट करने वाले दो शातिर ज़हर खुरनो को कानपूर जीआरपी ने २५० ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। लुटेरों के क़ब्ज़े से ३० हज़ार रूपये भी बरामद हुए हैं. सलीम गैंग के ये शातिर राजेपुर जिला बिजनौर के रहने वाले हैं और कानपूर, आगरा,झाँसी,फतेहपुर,इटावा आदि रूटों की ट्रेनों में यात्रियों को अपनी बातों में उलझाने के बाद नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर के उसका माल ले कर रफुचककर हो जाते थे।मोहन सिंह और तस्मिल नाम के ये ज़हर खुरान अपनी वारदातों को आम तौर पर सवेरे अपना शिकार बनाते थेजब यात्री नींद के खुमार में होता था। यदि बड़े आसामी को ट्रेन में नहीं लूट पाते थे तो स्टेशन के बहार ऑटो या टैक्सी की तलाश में खड़े मुसाफिरों को असलहे के बल पर लूट लिया करते थे। कानपूर जीआरपी को पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं जिस से इस गैंग के सपूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।