18.04.2015. कानपुर जीआरपी ने आसाम के गौरीपुर निवासी गांजा तस्कर गोपाल सरकार को२० किलोअवैध गांजे के साथ प्लेटफार्म नंबर २ से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर गोपाल आसाम के गौरीपुर का रहने वाला है और काफी समय से गांजे की तस्करी में लिप्त है. गोपाल ने पूछताछ में बताया की ये माल भुवनेश्वर से लाकर दिल्ली ले जारहा था जहाँ किसी रिपिंन नाम के व्यक्ति को सप्लाई देनी थी। जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की पूछताछ में तस्कर गोपाल ने अहम जानकारियां दी है जिस से तस्करों के बड़े रॉकेट का खुलासा होने की उम्मीद है।abu obaida 9838033331
