abu obaida पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार वृद्धि से नाराज़ कांग्रेस महानगर इकाई ने आज बड़े चौराहे पर खड़खड़ा चला कर अपना विरोध दर्ज कराया। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कारकर्ता नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में बड़ा चौराहा पहुंचे और वहां से खड़खड़े पर सवार हो कर जुलूस निकाला ,जुलुस बड़े चौराहे से कचहरी सिविल लाइंस आदि इलाक़ों में घूमा और वापस बड़े चौराहे पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा की केंद्र सरकार जन विरोधी काम कर रही है और पेट्रोलियम कंपनियों को लाभ पहुचाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार इज़ाफ़ा करती जा रही है जिस से आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है।इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की।एक वक्ता ने कहा की मनमोहन सिंह की सरकार में क्रूड आयल की कीमत १४० डॉलर प्रति बैरल थी तब भी पेट्रोल ७० रुपीर लीटर बिक रहा था आज मोदी सरकार में कच्चे तेल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ६५ रूपये प्रति बैरल है तब भी ७० रूपये में पेट्रोल बेच कर सीधे पेट्रोलियम कम्पनियों को माला माल किया जारहा है और जनता के साथ धोखा। इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्रा ,पवन गुप्ता ,सलीम कुरैशी ,समी इक़बाल ,सुबोध बाजपेई , फहद अब्बासी ,सरदार कर्मवीर सिंह अतहर नईम आदि मौजूद थे.
