10-07-2013 रहमतो बरकतों का महिना रमज़ानुल मुबारक आज से शुरू हो रहा है! इस महीने में रोज़े रख कर इबादत करने वालो के चेहरे ख़ुशी से खिले हुए है! आज चाँद के दीदार करते ही रोजेदारो ने हाथ उठा कर अल्लाह से दुआ मांगी के उन्हें कूवत दे taake वो 30 दिन के रोज़े रख कर इबादत कर सके साथ ही सभी ने एक दुसरे को गले लगा कर रमजान की मुबारकबाद पेश की! आज रात सहरी करते ही रमजान की शुरुआत हो जाएगी! कहा जाता है की रमजान के पाक महीने में अल्लाह अपनी रहमत के दरवाज़े खोल देता है और हर घर में इबादत का माहौल दिखने लगता है! मर्द औरत और बच्चे सभी बड़ी अकीदत के साथ रोज़े रख कर कुरान शरीफ की तिलावत में लग जाते है! वही बाजारों में सहरी और इफ्तार के सामानों से सजी दुकाने 24 घंटे खुली रहती है! रमजान माह की शुरुआत में सूतफेनी, खजूर, बेसन, पापड़ आदि की बिक्री खूब होती है उसके बाद रोज़ेदार ईद की तैयारियों में लग जाते है जिसमे कपड़े, जूते, चप्पल, चूड़ी और घर के सजावट के साथ बर्तानो की खरीदारी की जाती है!
