08-07-2013 कानपुर: बीजेपी विधायक एवं विधान मंडल दल के उपनेता श्री सतीश महाना ने जी एम् जल संसथान जवाहर राम, उपनगर अधिकारी अतुल कृष्ण के साथ गुंजन विहार, बर्रा साऊथ, खाड़ेपुर, योगेन्द्र विहार, आदि क्षेत्रो का निरिक्षण किया! निरिक्षण के दौरान विधायक महाना ने जल संसथान व नगर निगम के अधिकारियों को उपरोक्त क्षेत्रो की नारकीय स्तिथि से रूबरू कराया! इस सभी क्षेत्रो में पिछले 40 सालो से विकास के नाम पर रत्ती भर काम नहीं हुआ है! लिहाज़ा क्षेत्रीय जनता सीवर भराव, जल भराव व भीषण गन्दगी से जूझ कर रहने को मजबूर है! विधायक श्री सतीश महाना के साथ जल संसथान व नगर निगम अधिकारियों को देख क्षेत्रीय लोग भरी संख्या में जमा हो गए और अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में शिकायतों की झड़ी लगा दी! बीजेपी विधायक श्री सतीश महाना ने अधिकारियों को सड़क पर भरे पानी पर चलने को मजबूर कर दिया और कहा की यदि आप लोगो को ऐसी नारकीय स्तिथि से रोज़ गुज़ारना पड़े तब आप के समझ में आएगा! विधायक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए एक हफ्ते की अवधि में अस्थाई नालिय बना कर जल निकासी का प्रबंध करने को कहा!
