Review Overview
कानपुर। १६. अप्रैल। रामपुर में वाल्मीकि बस्ती को अतिक्रमण के नाम पर गिराये जाने और वहां के निवासियो का जबरन धर्मान्तरण कराने जाने का उत्तरप्रदेश के काबीना मंत्री आज़म खान पर आरोप लगाकर कानपूर के बड़ा चौराहे पर बजरग दल कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूँका। प्रदर्शन कर रहे बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने आज़म खान के खिलाफ मुक़दमा चलाये जाने की मांग करते हुए राजयपाल को ज्ञापन दिया. पुतला दहन के दौरान आज़म खान मुर्दाबाद के नारे लगते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा की आज़म खान न सिर्फ रामपुर बल्कि पूरे देश का माहौल ख़राब करना चाहते हैं जिसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाये गा। कोतवाली से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुए इस प्रदर्शन में बजरंगदल के कुछ ही कार्यकर्त्ता शामिल थे। इस अवसर पर बजरंगदल की ओर से कहा गया की आज़म खान मुसलसल हिन्दुओं का अपमान कर रहे हैं जिन्हे अखिलेश सरकार को तुरंत बर्खास्त कर चाहिए। report abu obaida 9838033331