रात आठ बजे आये ज़बरदस्त आंधी और तूफ़ान ने कानपुरमें अपना रौद्र रूप दिखाते हुए सैकड़ों पेड़ों को धराशाई कर दिया दर्जनो छोटी बड़ी होर्डिंग्स उखड़ कर दूर जा गिरीं जिस से कई लोग घायल हो गए। सब से ज़बरदस्त हादसा नई सड़क से मूल गंज तक देखने को मिला जहाँ एक दर्जन बिजली का खम्बे एक साथ गिर गए जिस से सड़क पर चल रहे कई राहगीर घायल हो गए। ग़नीमत रहा की बिजली के पोल गिरने से कुछ ही पलों पहले पूरे शहर की बिजली काटी जा चुकी थी वरना ज़बरदस्त जानी नुकसान उठाना पड़ता। परेड से मूल गंज तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक खम्बे गिरने से वहां अफरा तफरी मच गई और यातायात रुक गया। फिलहाल केस्को की टीम सभी गिरे हुए बिजली के खम्बों को हटाने की क़वायद में जुटी है।आंधी के साथ पानी बौछारों के बीच काटी गई बिजली अभी तक चालू नहीं की गई है। जिला प्रशासन का कहना है की पूरे नगर की स्थिति को समझने के बाद ही बिजली आपूर्ति सामन्ये की जाये गी।
