कानपुर। काकादेव थाना अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान सवेरे दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया। रावतपुर निवासी अंशुमान यादव पुत्र रमेश चन्द्र व अरुण यादव पुत्र गौतम यादव के पास से पीली धातु की टूटी हुई चेन का टुकड़ा और एक मोटर साइकल बरामद हुई है।हल ही में जिस महिला की चेन इन आरोपी लुटेरों ने लूटी थी उसे महिला ने पहचान लिया है साथ ही दोनों आरोपियों की शिनाख्त भी कर दी है।इनके क़ब्ज़े से बरामद अपाचे मोटरसाइकल के मालिक ने भी अपनी गाडी पहचान ली है।पुलिस अधीक्षक पक्षिम सचिन्द्र पटेल ने बताया कि यह दोनों मोटर साइकल से काकादेव थाना क्षेत्र में महिलाओं से चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे जिन्हे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। इनके विरुद्ध काकादेव थाने में चेन लूट का मुक़दमा दर्ज है और आपराधिक रेकॉर्ड की जानकारी की जारही है।
