दिल्ली /कम उम्र के बच्चों में अपराध की बढ़ती प्रवत्ति को लेकर दिल्ली सरकार काफी चिन्तित नजर आ रही है। पिछले दिनों दिल्ली में दो अलग अलग स्थानों पर मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना के बाद आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जुवेनाइल एक्ट में संशोधन को लेकर कैबिनेट की एक बैठक अपने सरकारी आवास पर बुलाई जिसमें सर्व सम्मत्ति से यह निर्णय लिया गया कि अवयस्क अपराधी की उम्र सीमा 18 से घटाकर 15 वर्ष की जानी चाहिए ताकि बाल अपराधों को रोकने में सरकार को मदद मिल सके उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जल्द ही एक अभियोक्ता की नियुक्ति भी करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों पर किस तरह अंकुश लगाया जाए इसके लिए एक मंत्री मंडल की समिति भी गठित भी गई है। जिसकी अगुवाई उप मुख्यमंत्री मनीश सिसौदिया करेंगे और यह कमेटी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेगी। मंत्री मंडल की बैठक में न्यायालयों में लम्बित वादों की बढ़ती संख्या पर भी चिन्ता जाहिर करते कहा गया कि इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्टों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि लोगों को समय से न्याय मिल सके।