abu obaida कानपुर.२४ जून .बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क बनवाने से नाराज़ क्षेत्रीय लोगों ने सड़क बनवा रहे मजदूरों को काम करने से रोक दिया .सूचना पर पहुचे ठेकेदार ने जनता को हनक दिखाने की कोशिश को तो मामला बिगड़ गया और नौबत मारपीट पर आ गयी .ठेकेदार और जनता के बीच विवाद की सूचना पर पहुचे पत्रकार जब मोके पर पहुचे तो वहां सैकरों की तादाद में जनता शोर मचा रही थी ,सड़क बनाने वाले मजदूर किनारे खड़े थे और एक व्यक्ति क्षेत्र के लोगों से उलझा हुआ था .पता चला की यही ठेके दार है .पत्रकारों ने खबर को कवर करना शुरू किया तो पता चला की कार्यस्थल पर न तो ठेकेदार के नाम का बोर्ड लगा है न ही कहाँ से कहाँ तक सड़क बनाई जारही है इसका ज़िक्र था .जब की नियम के अनुसार किसी भी ठेका स्थल पर आवंटित ठेके की पूरी जानकारी ,कार्य की लागत और ठेकेदार का नाम अंकित होता है मगर पत्रकारों को वहां कोई बोर्ड नहीं दिखा .पत्रकारों ने पहले जनता से हंगामे का कारण पूछा तो पता चला की सड़क मानक के अनुरूप नहीं बन रही और जिस से सड़क के दोनों ओर जल भराव हो जाये गा .जनता से मामला समझने के बाद जब पत्रकारों ने कथित ठेकेदार से उसका पक्ष जान्ने के लिए कैमरे और माइक लगाये तो वो भड़क गया और अपशब्द पर उतर आया .विरोध करने पर उसने पत्रकारों को देख लेने की धमकी तक दे डाली ,यहाँ तक कहा की किसी दिन दिख गए तो हाथ पैर तोड़ दे गा .चूँकि सड़क निर्माण की जगह पर कोई बोर्ड नहीं लगा था जिस से पत्रकारों को असली ठेकेदार का नाम नहीं मालूम हो सका मगर धमकी देने अनीस नाम का व्यक्ति है . धमकी से आक्रोशित छायाकार शिवराज साहू ,छायाकार रवि शंकर ,रिपोर्टर सौरभ बाजपाई, लाइव न्यूज़ के सम्पादक अभिषेक त्रिपाठी tw न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्टर ने बाबू पुरवा थाने में अनीस के विरुद्ध लिखीर तहरीर दी है .
नेशनल मीडिया क्लब ने लिया संज्ञान
मामले की जानकारी मिलने पर नेशनल मीडिया क्लब ने संज्ञान लेते हुए तुरंत यूपी के मुख्या मंत्री और सूबे के बड़े अधिकारियों को ट्विट कर के शिकायत दर्ज कराइ और मामले को गंभीरता से लेने की अपील की .क्लब के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शुक्ला ने बताया की इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लड़ाई लड़ी जाये गी .गुरुवार को कानपुर के आलाधिकारियों से मिल कर आवश्यक क़दम उठाये जाएँ गे