नई दिल्ली / snn दुनिया में हास्य का पर्याय बन चुकी सिख कौम पर अब जोक पेश करना प्रतिबंधित हो सकता है / दिल्ली निवासी घर्विंदर सिंह चौधरी ने देश की सर्वोच्च अदालत के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत कर इसे सिखों का अपमान बतीहुए देश दुनिया में चल रही ५ हज़ार से अधिक वेबसाइटों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की है /सुप्रीम कोर्ट ने हरविंदर चौधरी की याचिका को स्वीकार कर लिया है /हरविंदर का कहना है की अगर किसी अन्य समुदाय के प्रति ऐसा उपहास उड़ाया जाए तो सामाजिक माहौल खराब होते देर नहीं लगती लेकिन सरदारों को टार्गेट कर पिछले काफी अरसे से देश दुनिया में उनसे जुड़े चुटकुले बना कर समूची सिख कौम का अपमान किया जाता है /विदित होकी इसके पूर्व २००७ में सांता बनता पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन के बाद मुंबई के सिख व्यापारी नानक सिंह की शिकायत पर प्रकाशक रणजीत पराडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था/