मेरठ / प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आज़म खान द्वारा भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ की गयी टिपण्णी पर आज संगीत सोम काफी तल्ख़ नज़र आये और उन्हों ने आज़म खान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी आतंकी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बन चुकी है और यूनिवर्सिटी को आज़म का खुला संरक्षण प्राप्त है /संगीत ने खुद को मीट निर्यातक कहने के आज़म के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की जौहर यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य कम और आतंकी प्रशिक्षण को खुली तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है अगर ज़रुरत पड़ी तो वह इस से सम्बंधित सारे सबूत भी पेश करने को तैयार है /