कानपुर। जे एन यू में अफज़ल गुरु की बरसी पर हुई देश विरोधी नारे बाज़ी के विरोध में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बड़ा चौराहे पर जे एन यू प्रशासन का पुतला फूंका और उसके खिलाफ जम कर नारे बाज़ी की।प्रदर्शन कारियों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अलगाववादी छात्रों को घोषित आतंकवादी अफज़ल गुरु की बरसी मनाने की सहमति दी और कैम्पस में देश विरोधी नारे लगवाए जोकि खुला देश द्रोह है। बजरंग दल ने मांग की है कि ऐसी मानसिकता के लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हे फांसी पर लटकाया जाए जिस से आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति या संगठन भारत विरोधी गतिविधियाँ करने के बारे में सोच भी न सके। इस अवसर पर पूछा गया की ,अफज़ल हम शर्मिन्दा हैं ,तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं ,और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे यूनिवर्सिटी प्रशासन कैसे सुनता रहा ?
