कानपुर।राष्ट्रीय लोकदल व जनतादल यू ने संयुक्त रूप से नगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया जिसमे रामदेवी चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ती को पुनः उसी स्थान पर लगाने की मांग की गयी जहाँ वह पहले स्थापित थी। साथ ही ज्ञापन में शहर में फैली गन्दगी साफ़ पेयजल की आपूर्ति कूड़ा निस्तारण महापुरुषों की प्रतिमाओं के अस्स्पास से अतिक्रमण हटाने की मांगे की गयीं।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि हाल ही में एक संस्था द्वारा सफाई का विश्व रिकार्ड बनाने का ढोंग किया गया लेकिन शहर में कूड़े के अम्बार जगह जगह लगा हैं जिस से महामारी फैलने का खतरा है। कहा गया कि महापुरुषों की सैकड़ों मूर्तियां आज अतिक्रमण के कारण लोगों को नज़र ही नहीं आतीं जिन्हे तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। ज्ञापन के ज़रिये खराब पड़े हैण्ड पम्पों के साथ नए हैण्ड पम्प लगवाने की मांग भी की गयी
