कानपुर/snn जनता दल यू कानपुर नगर के तत्वाधन मंे चावला मार्केट चैराहा, गोविन्द नगर में मानव श्रृंखला बनाकर कहा गया कि बिहार के एक लाख से अधिक लोग कानपुर में निवास करते हैं। ज्यादा संख्या में बिहार के लोग कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में है। उनसे अपील की गयी कि तीसरे चैथे वा पांचवे चरण के मतदान में भाग लेकर वह लोग बिहार के नीतिश कुमार के पक्ष में बिहार जाकर मतदान करें। कहा कि यह चुनाव मात्र बिहार का न होकर पूरे देश का है और देश की निगाह इस चुनाव पर है। इस अवसर पर प्रदीप यादव ने साम्प्रदायिक शक्तियों को हराकर धर्म निरपेक्ष सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदीप यादव, रीता गुप्ता, उषा देवी, गीता सिंह, शाकिर अली उस्मानी, राज किशोर, राम विलास कठेरिया, रवि वर्मा, गीता सिंह, शुसुम शुक्ला सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
