sujay gupta जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय में विकास कार्यों की जांच में डीएम को मिली खामियां।जोगियाना मोहल्ला, भटियारी सराय मोहल्ले में कराये गये घटिया इण्टरलाकिंग देख डीएम ईओ पर भडके।मौके पर तोडवा कर जांच के लिए ईंट व सामाग्री का सैम्पल लिया गया।नाली पर लगायी स्लैब में सरिया नहीं मिली।जिन कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है उसे पेमेंट न करने को ईओ को दिया निर्देश।घटिया कार्य देख डीएम ने ठेकेदार व सम्बन्धित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को कहा।आदर्श कन्या इण्टर कालेज में लगी चौपाल में मिली शिकायत को एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गयी।विजली बिभाग के एक्सियन से विद्युत व्यवस्था अबिलम्ब ठीक कराने को कहा।एक्सियन ने बताया कि आईडीपीएस के तहत नगर में पांच एमवीए का ट्रान्सफार्मर लगाने के लिए प्रोजेक्ट सैंक्शन हुआ है।फण्ड आते ही कार्य शुरू हो जायेगा।मेनरोड पर टीनशेड लटकाकर अतिक्रमण करने से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम ने अतिक्रमण हटवाने को एसडीएम से कहा।
डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर यहाँ पहुंचे।बाकी अधिकारी उनके पहुंचने के दस से पच्चीस मिनट बाद पहुंचे।चौपाल में समस्या उठाने वाले अधिकतर पूर्व सभासद व नामित सदस्य रहे।