कानपुर। जनता जन कल्याण समिति के बैनर तले एक धरने का आयोजन किया गया। घंटाघर चौराहे पर हुए इस धरने में गरीबों के राशन कार्ड विधवा पेंशन विकलांग पेंशन समाजवादी पेंशन कांशीराम आवासीय योजना के नाम पर होरही धांधली को रोके जाने की मांगे राखी गयीं। एक वक्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं के निपटारे के लिए ज़रुरत मंदों को अधिकारियों और बाबुओं के दफ्तरों के चाकर लगाने पड़ते हैं और अपना काम करवाने के लिए घूस देनी पड़ती है। राशन की दुकानों में गरीबों के नाम लिस्ट से गायब रहते हैं जिस से उन्हें राशन नहीं मिल पाता। कोटेदार कालाबाज़ारी में मस्त हैं और अधिकारी गरीब जनता का खून चूस कर मालामाल हो रहे हैं। उपरोक्त सभी मांगों का ज्ञापन समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा है।
