कानपुर।;तहफ्फुज खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में
मजलिस तहफ्फुज खत्मे नुबुव्वत कानपुर के बैनर तले एक दिवसीय भव्य तहफ्फुज खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में उलमा, इमामों, शहर के बुद्धिजीवियों और युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 30 अक्टूबर 2017दिन सोमवार बाद नमाज़ इशा जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड कानपुर में मजलिस तहफ्फुज खत्मे नुबुव्वत कानपुर के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध आलिम ए दीन जमीअत उलमा महाराष्ट्र के वरिष्ठ पदाधिकारी हज़रत मौलाना मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुजैफा साहब कासमी शिरकत करेंगे।
मजलिस तहफ्फुज खत्मे नुबुव्वत के सदस्यों मौलाना अनीसुर्रहमान क़ासमी और मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उलमा व सभी मस्जिदों के इमामों को निमंत्रण भेजने की कोशिश की गई है, किसी कारण निमंत्रण न पहुंच सके तो इस समाचार को निमंत्रण समझें और बैठक में अवष्य भाग लें।