कानपुर। कानपुर जिला कारागार में बुधवार सुबह जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने संयुक्त रूप से औचक निरिक्षण किया।अचानक निरिक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को जेल गेट पर देख हड़कम्प मच गया।सभी अधिकारियों ने तकतरीबन एक घंटे तक जेल के विभिन्न हिसों का निरिक्षण किया। अधिकारीयों संग पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कैदियों के सामान और बैरिकों की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामन न मिलने पर सभी अधिकारी वापस आगये। जेल में औचक निरिक्षण के बाद जिुलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की यह एक रूटीन चेकिंग थी जो समय समय पर होती रहती है। इस बार की चेकिंग में जेल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जैसे मोबाइल किसी प्रकार का हथियार आदि नहीं पाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि रसोई में कुछ अनियमितताएं मिली थीं जिन्हे दुरुस्त करने की हिदायत दी गयी है वहीँ स्नान घर और शौचालयों की निरंतर सफाई के आदेश भी दिए गए।
