abu obaida 98380 33331 कानपुर /;; विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये ;; मंगलवार को ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सभी हैरान रह गए/ देखते ही देखते हाजी इरफ़ान सोलंकी के पास सैकड़ों लोगों के फोन पहुचने लगे /हाजी ने तुरंत फेसबुक पर उस पोस्ट को चेक किया जिसे abp news चैनल ले लोगो के साथ बनाया गया था/ हाजी इरफ़ान सोलंकी ने तुरंत abp news के कानपुर संवाददाता अशोक सिंह से संपर्क किया/ अशोक सिंह ने साफ़ कहा की उन्हों ने ऐसी कोई खबर बनाई ही नहीं/ इसके बाद अशोक सिंह ने छानबीन की तो पता चला की किसी अमरीक नाम के तथाकथित पत्रकार ने चैनल के स्क्रीन शाट पर फोटोशाप से लिख कर विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर जारी की/ पुख्ता जानकारी होने पर abp news के संवाददाता ने पुलिस में शिकायत की है / साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है /
बता दें की हाजी इरफ़ान सोलंकी सीसामऊ विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं //हाजी इरफ़ान सोलंकी ने सत्यम न्यूज़ से बात करते हुए कहा की ये तो बड़ी बेहूदा हरकत है जिसकी वह निंदा करते हैं ,उन्हों ने कहा की जब उन्हे जानकारी मिली की यह किसी पत्रकार की करतूत है तो अफ़सोस हुआ की अपने को पढ़ा लिखा कहने वाला पत्रकार ऐसी मानसिकता रखता है /हाजी ने कहा की ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं और देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं जिन से होशियार रहने की ज़रुरत है/ विधायक ने कहा की आम जनता को ऐसे लोगों की ज़हरीली मानसिकता को समझ कर इनके मंसूबों को समझना होगा/आगे कहा की आज ज़रुरत है की छोटी सी बात पर भी हिन्दू मुसलमानों को एकसाथ आगे आकर इन समाजविरोधी शक्तियों से निपटना होगा/ इस मामले में अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह ने सत्यम न्यूज़ से कहा की ऐसे लोगों से पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए और दोषी को विधायक पर झूठा आरोप लगाने और समाज में भड़काऊ अफवाह फ़ैलाने के आरोप में तुरंत जेल भेजना चाहिए/कानपुर के सभी वर्गों ने इस घिनौनी पोस्ट की निंदा की है /