समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और निलंबित आईपी एस अमिताभ ठाकुर के बीच चल रही जुबानी जंग अब थाणे से लेकर अदालत तक पहुच चुकी है .एक तरफ जहाँ अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह पर धमकी दिए जाने का मामला १५६(३)के तहत सीजेएम लखनऊ की कोर्ट में दाखिल किया है बल्कि धमकी की रेकार्डिंग भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत की इसके आधार पर हज़रात गंज कोतवाली पुलिस को सीजीएम सोम प्रभासा मिश्रा ने मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए वहीँ दूसरी ओर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ सतर्कता सिभाग की ओर से गोमती नगर थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है .सपा मुखिया और अमिताभ ठाकुर के बीच की इस जंग को लेकर जहाँ राजनैतिक गल्यारे में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है वहीँ अफसर शाही भी दबी जुबान से अमिताभ ठाकुर और डाक्टर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ हो रहे बर्ताव पर निगाह साधे बैठी है .हालांकि आई पी एस आई ए एस संगठनों ने इस मामले में फिलहाल खामोशी धारण कर राखी है लेकिन भविष्य में यह कार्यवाही कोई न कोई नया गुल खिला सकती है जो प्रदेश के राजनैतिक व अफसर शाही के इतिहास में एक नजीर बन सकती है .विदिद हो की पिछले दिनों इसी मामले में सपा मुखिया ने नाराज़ होकर फ़ोन के माध्यम से अमिताभ ठाकुर को धमकी देते हुए अपनी हैसियत में रहने की हिदायत दी थी जिसे उन्हों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर उनकी धमकी को सार्वजनिक करते हुए निलंबन का सामना भी किया .निलम्बन के बाद अमिताभ ठाकुर ने हज़रत गंज थाने में एफआई आर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी न मिलने के बाद आहिर मर उन्हों ने अदालत की चौखट पर पहुच कर सपा मुखिया के खिलाफ एक वाद दाखिल किया .अमिताभ की इस हरकत से कुपित हो कर प्रदेश सरकार के इशारे पर सतर्कता विभाग ने भी कल देर शाम गोमती नगर थाणे में मामला दर्ज कराया .जानकार सूत्रों का कहना है की अमिताभ ठाकुर पर कार्यवाही के बाद अब आईएएस डाक्टर सूर्य प्रताप सिंह भी सरकार के रडार पर आ गए है और देर सवेर उन पर भी गाज गिरना तय है .