कानपुर। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को ipl के मैच देखने को मिल सकते हैं। फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 फार्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल के दो मैचों का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो सकता है। कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए ipl चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि फ्लड लाइट की व्यवस्था दुरुस्त हो गई तो कानपुर में ipl के दो मैचों का आयोजन जरूर होगा।जिसके लिए फ्रेंचाईजी ने हामी भर दी है साथ ही साथ उन्होंने मैच के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत कर ली है। t20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट में राजनीति नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि धर्मशाला में 19 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप के भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बीजेपी सांसद सहित तमाम लोग विरोध कर रहे.
