आईपीएल-6 के 55वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं.
अजित चंदेला ने पहले ही ओवर में मनदीप सिंह का विकेट निकालकर किंग्स इलेवन पर दबाव डाला. मनदीप बिना कोई रन बनाए आउट हुए. चंदेला ने अपनी ही गेंद पर रिटर्न कैच लपका.एडम गिलक्रिस्ट का साथ निभाने के लिए शॉन मार्श मैदना पर उतरे.गिलक्रिस्ट 30 रन और मार्श 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंची राजस्थान रॉयल्स का सामना जब उलटफेर करने में माहिर किंग्स इलेवन पंजाब से होगा तो उसे खासा एहतियात बरतने के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा.राहुल द्रविड़ की कप्तानी में रॉयल्स ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और अंकतालिका में वह दूसरे स्थान पर है. वहीं पंजाब ने 11 में से पांच मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने के बाद पंजाब का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा होगा. मिलर ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. ‘किलर मिलर’ ने सिर्फ 38 गेंद में 101 रन बनाए.इससे पहले पुणे वॉरियर्स के खिलाफ उसने 41 गेंद में 80 रन बनाए थे. मिलर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और भारतीय युवा मनदीप सिंह भी अहम खिलाड़ी हैं. खराब फॉर्म के कारण खुद को बाहर करने वाले एडम गिलक्रिस्ट की जगह डेविड हसी कप्तानी कर रहे हैं. अपने मैदान पर पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां होने वाले दो और मैच जीतने की कोशिश करेगी.पंजाब ने कुछ करीबी मैचों के अंत में चुनौती देने का जज्बा दिखाया है लेकिन उन्हें राजस्थान की मजबूत टीम को पछाड़ने के लिए आलराउंड प्रदर्शन की जरूरत है. उन्हें अगर प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने का मौका बरकरार रखना है तो बचे हुए पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज करना पड़ेगा!