abu obaida .snn कानपुर.बीती दस जुलाई को लाजपत नगर निवासी बुज़ुर्ग जगत नारायण को घायल कर चालीस हज़ार रूपये लूटने और कल रात काका देव के सर्राफ की दूकान में बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहे दिल्ली और फर्रुखाबाद निवासी आधा दर्जन डकैतों को नजीराबाद पुलिस ने दो तमंचों और कई ज़िंदा कारतूसों व् जगत नारायण से लुटे गए दस हज़ार पांच सौ रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया .सी ओ नजीराबाद ने एक प्रेस वार्ता में सभी डकैतों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया और बरामद रूपये ,तमंचे ,मोबाइल व् बाइक पत्रकारों को दिखाई .सी ओ नजीराबाद संजीव दीक्षित ने बताया की पकडे गए अपराधियों में रजत भान बाघपत ,विकास कुमार फर्रुखाबाद ,और तरुण,मुनीर खान ,शाहनवाज़ खान ,अनीस खान दिल्ली के रहने वाले हैं .इन सभी के हाल पतों पर थाना स्तर से जांच करा कर आपराधिक रिकार्ड मंगाया जा रहा है .डिप्टी एस पी संजीव दीक्षित के अनुसार ये नजीराबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी है ऐसे अपराधी आम तौर पर डकैती में हिंसक हो जाते हैं और घटना को अंजाम देते समय जान लेने से ज़रा भी नहीं हिचकते .उन्हों ने कहा की नजीराबाद पुलिस टीम ने सही समय पर न सिर्फ बड़ी घटना को अंजाम देने से अपराधियों को रोका बल्कि डकैती में ह्त्या या घायल करने जैसी वारदात पर नकेल कसी.पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है .आप को बता दें की आज कल शहर में तबाद तोड़ आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर ज़बरदस्त चेकिंग अभियान जारी है जिसका नतीजा है की इतना बड़ा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया .
