कानपुर/snn सूदखोरों से तंग आकर अपनी जान गंवाने वाले साथी की मौत के विरोध में आज लाल इमली मिल परिसर के बाहर इंटक नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा की पिछले १६ महीनों बाद आठ माह के वेतन मिलने से श्रमिकों की देनदारी पूरी नहीं हो पारही है और न ही उनके नकदी करण का भुगतान हो रहा है जिसके चलते श्रमिकों को सूदखोरों के मकडजाल में फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है /कृष्णकुमार गुप्ता का फांसी लगाना भी इस बात का संकेत है की वह सूद खोरों से काफी आजिज़ आ चूका था और उनसे लिए क़र्ज़ व ब्याज का भुगतान नहीं कर पा रहा था जबकि सूद खोर लगातार उसका मानसिक उत्पीडन कर रहे थे जिसके चलते उसे फँसी लगाने के लिए बाध्य होना पडा /इंटक नेता आशीष पाण्डेय का कहना है की सरकार तत्काल श्रमिकों के बकाये वेतन व नकदीकरण का भुगतान करे ताकि आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहे मजदूरों को मौत की राह न चुन्नी पडे .इस सम्बन्ध में उन्हों ने बी आई सी चेयर मैन को संबोधित एक ज्ञापन भी महाप्रबंधक के माध्यम से भेजा