इसे कहते हैं चोरी और सीना जोरी ‘’’
बर्रा इलाके में छोले बठूरे लगाने वाले दुकानदार से उसके नाबालिग नौकर ने रक्षा बंधन पर अपने घर जाने और वेतन के पैसे मांगे तो दूकानदार ने पैसे देने के बजाये उस पर खौलता हुआ पानी डाल दिया जिस से १३ साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया.ग़नीमत रहा की पानी शरीर के पिछले भाग पर गिरा जिस से पीठ और नीचे का हिस्सा प्रभावित हुआ और शरीर पर बड़े बड़े फफोले उभर आये .मौके की नजाकत को देखते हुए छोले बठूरे लगाने वाले दुकानदार शीलू ने नौकर सोनू को अपने चचेरे भाई सन्नी के घर छुपा दिया और ज़ख्मों पर मरहम लगा कर इलाज करता रहा .घटना तीन दिन पहले की हैं आज किसी तरह घायल बच्चे के परिजनों को सूचना मिली तो वो तुरंत बर्रा ६ इलाके में पहुचे और बच्चे को शीलू के कब्जे से आज़ाद करा कर बर्रा थाने पहुचे जहां मासूम सोनू की जली पीठ देख कर सभी सिहर उठे .घायल बच्चे के पिता की शिकायत पर बर्रा पुलिस ने तुरंत ज़ालिम दुकानदार शीलू को गिरफ्तार कर लिया .