abu obaida snn महानगर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क मैदान में आगामी ११ अक्टूबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच की त्यारियां परवान चढ़ चुकी है और दर्शकों के लिए आनलाइन टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गयी है .सुरक्षा त्यारियों कोअंतिम रूप देते हुए पुलिस कप्तान ने पुलिस का सिक्यूरटी प्लान भी चालकआउट कर लिया है जिसके तहत अब बिना खुफिया जाँच की अनुमति के किसी भी व्यक्ति के ग्राउंड में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है .काफी समय बाद ग्रीन पार्क के मैदान में होने जा रहे वनडे मैच की टिकटों की खरीदारी पर दर्शकों की उदासीनता ने यूपीसीए के माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी हैं क्यूंकि आन लाइन टिकटों की खरीद पर दर्शकों का उत्साह गायब देख अब बैंकों के माध्यम से टिकेट बिक्री की त्यारियां की जा रही है ताकि समय रहते दर्शकों को आसानी से टिकटें उपलब्ध रहें.पिछले दिनों बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शहर के प्रशासनिक अमले के साथ ग्राउंड का निरिक्षण कर तैयारिओं पर संतोष ज़ाहिर करते हुए इस बात के भी संकेत दिए थे की सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के गौरव ग्रीनपार्क मैदान में क्रिकेट के शौकीन आईपीएल के मैचों का लुत्फ़ उठा सकें गे .प्रशासन भी ग्रीन पार्क की व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए एडी चोटी का जोर लगाये हुए है जबकि पुलिस कप्तान शलभ माथुर ने पुलिस सुरक्षा प्लान का खाका तैयार कर आम लोगों से अपील की है की वे अनाधिक्रत रूप से ग्राउंड में प्रवेश का प्रयास न करें .
Nice concept of spreading news among youth…