दिल्ली/ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गौमांस खाने की अफवाह के बाद दादरी में पीट पीट कर मार दिए गए अखलाक की मौत पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय नागरिक समाज की विविधतता ,सहिष्णुता और बहुलता के बुनयादी मूल्यों को हमें निश्चित तौर पर बनाये रखना चाहिए और इसे कभी भी यूँही गंवाने नहीं देना चाहिए /राष्ट्रपति ने देश भर में इस विषय पर जारी सियासी गरमा गर्मी पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से गुज़ारिश की कि वह सामजिक परिद्रश्य के मूल्यों को बचने के लिए आगे आयें ,प्रेसिडेंट आफ इंडिया ने यह भी कहा कि मेरा दृढ विश्वास है कि हम अपने नागरिक समाज के बुनयादी मूल्यों को व्यर्थ न जाने दें क्यूंकि यह बुनियादी मूल्य वाली हैं जिन्हें वर्षों से हमारे नागरिक समाज ने विविधता के रूप में बुलंद रखते हुए सहिष्णुता सहनशीलता और बहुवाद को बढ़ाया और उसकी वकालत भी की /राष्ट्रपति भवन मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रणब मुखर्जी ने यह उदगार व्यक्त किये /