कानपुर 8 नवम्बर नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में हुए बवाल का खामियाजा कई कर्मठ नेताओं को भुगतना पड़ा। जल्दबाजी में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सिंबल नहीं मिल पाया। जिसके चलते पार्टी को प्रेस वार्ता करना पड़ रहा है।पूर्व विधायक सतीश निगम ने बुधवार को कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश चन्द अग्रवाल उर्फ गोलू वार्ड 40 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हैं। इनको समाजवादी पार्टी का समर्थन है जिनका चुनाव समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नहीं है। इनका आवेदन निर्दलीय हुआ है लेकिन इनको समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव लड़ाएगा। इनको समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त है। किसी कारण से इनको सिंबल पार्टी का नहीं मिल पाया था लेकिन यह पार्टी के पुराने जुझारु संघर्षशील कार्यकर्ता हैं और इनके चुनाव में समाजवादी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ाने का कार्य करेगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम, शैलेंद्र मिश्रा, अनूप बाजपेई, सुरेश चंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहें
