कानपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर ने गुरुवार को आईएमए भवन में वर्ल्ड हेल्थ डे का आयोजन किया। इस अवसर पर डायबटीज़ जैसी बीमारी को विश्व से समाप्त करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में डाकटरों ने अपने व्याख्यान में कहा कि अपनी जीवन शैली में बदलाव करके डायबटीज़ जैसी घातक बीमारी से बचा जासकता है। आज लोग जानते हैं कि शरीर में इन्सुलिन कम होने से यह बीमारी पनपती है जिस से हृदय रोग स्ट्रोक न्यू राइटिस गुर्दा रोग बांझपन नेत्र रोग आदि से इंसान घिर जाता है। डाकटरों ने कहा कि डाईब्टीज का इलाज पूरी तरह सम्भव है बस उसके लिए रोकथाम के उचित उपाय लोगों को मालूम होने चाहिए। कहा गया कि वज़न को नियंत्रित रखने सही व्यायाम करने व संतुलित व पौष्टिक आहार लेने से इस इस बीमारी से बचा जासकता है। आईएमए अध्यक्ष डाक़्टर आरती लाल चंदानी ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ डे २०१६ का लक्ष्य है कि डायबिटीज़ को विश्व से पूरी तरह समाप्त किया जाए जिसमे सभी तरह के मीडिया सरकारी कर्मचारी प्राइवेट सेक़्टर के लोग भी सहयोग करेंगे। गोष्ठी में डाक़्टर ैचना भदौरिया डा. नीलम मिश्रा डा. नंदनी रस्तोगी डा. एच एस चावला डा. विकास मिश्रा डा. आई एस आहूजा आदि ने विचार रखे।
