कानपुर -21 oct 2015 युवा बन्नू बिरादरी चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा मोतीझील में आयोजित होने वाले विजय दष्वमी पर्व पर कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडेय खुद अपने हाथों से रिमोर्ट दबाकर रावण का धड़ उड़ाएगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी पुनेश भाटिया एवं बन्टी जावा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सन 1980 से सोसाइटी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इस बार के आयोजन का प्रमुख केंद्र होगी आधुनिक लाइटों का प्रदर्शन । उन्होंने यह भी बताया कि आज षाम को मेधनाथ वध कार्यक्रम में डीजाईजी निलाबजा चैधरी शामिल होगें। उन्होंने कहा कि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए चारों हिस्सों पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी ताकि कार्यक्रम देखने में लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।