09-06-2013, कानपुर :- आल इंडिया ऐसो. ऑफ़ फिजियोथेरेपिस्ट व नार्दन जोनल कांफ्रेंस का शुभारम्भ स्थानीय आई एम् ए हाल परेड में विधायक श्री अजय कपूर व विशिष्ट डॉ. ए.एस.प्रसाद द्वारा किया गया! मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने ऐसो. द्वारा किये जा रहे कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट लोगो कि सेवा करते हुए समाज को व देश को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते है! ऐसो. के नॅशनल प्रेसिडेंट डॉ. एम. विजयन ने बताया कि ऐसो. पुरे देश में लगातार कांफ्रेंस व कैम्प लगाता रहता है जिससे लोगो कि सेवा के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट का महत्त्व समझ में आ सके ! इस कांफ्रेंस का आयोजन नार्थ जोन सेकेरेट्री डॉ. एस.डी. सिंह. परिहार ने कराया!
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ए के अगरवाल ने तेज़ी से बढती हुई बिमारी आर्थराईटिस के कारण, बिमारी से बचाओ के उपाय बताए! देहरादून से आए प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील भट्ट ने वर्कशाप के माध्यम से मोटर कंट्रोल टेक्निक पर विस्तृत जानकारी दी ! इलाहाबाद से आये बाल अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जीतेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि बच्चो में सीपी व अस्थि व मॉस विकलांगता को सही तरीके से इलाज करने पर उसे आत्म निर्भर बनाया जा सकता है! मुंबई से आए मि. ए के सक्सेना ने स्टेमसेल द्वारा मरीज़ को कैसे नया जीवन प्रदान किया जा सकता है! इसके बारे में बताया डॉ. वंशिका सेठी ने न्यूरो फिज़ियोथारिपिस्त टेक्निक व हरियाणा से आए डॉ. वी के लाम्बा ने लकवा के इलाज पे प्रकाश डाला!
