snn नवदुर्गा के अवसर पर मंदिरों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड छाड की वारदाते न हो इसके लिए हटंर सेना ने उन शरारती युवकों में भय पैदा करने के लिए प्रदर्शन किया तथा चेतावनी भी दी। महिला सोशल एक्शन कमेटी की अगुवाई में हंटर सेना ने बारादेवी मंदिर गेट पर प्रदर्शन किया तथा मजनुओं को चेतावनी दी।आज दोपहर दर्जनों की संख्या में महिलाऐं हाथों में चमड़े के हंटर लेकर पहुंची तो देखने वालों का मजमा लग गया हंटर लिए महिलाओं ने वहां मौजूद लोगों से कहा की पुलिस के निकम्मे पं के चलते हम काम काजी महिलाओं को हंटर लेकर अपनी बहनों की सुरक्षा का जिमा उय्हाना पड़ रहा है ,उन्हों ने सभी से अपील की कि वे भी आसपास शोहदों की हरकतों पर नज़र रखें और तुरंत पुलिस के साथ हंटर सेना को सूचित करें , कुलजीत कौर ने कहा कि ऐसे युवकों, मनचलों पर नजर रखे और प्रशासन से भी अनुरोध किया कि मंदिरों के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाये ताकि किसी भी घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर वर्षा लाम्बा, मधु, शकुंतला, नारायण, पूनम, सविता, सीमा सिह, राजकुमारी, ममता सिह आदि उपस्थित रहीं।